12वीं के बाद Navy में कैसे मिलेगी एंट्री? बिना ग्रेजुएशन के इन तरीकों से लगेगी नौकरी

19 June 2025

अगर आपका सपना भारतीय नौसेना में नौकरी करने का है तो आप 12वीं के बाद ही अपना ये सपना पूरा कर सकते हैं.

12वीं के बाद नौसेना में जाने के दो रास्ते हैं. पहला तरीका है NDA (नेशनल डिफेंस अकैडमी) के जरिए एंट्री.

इसके लिए UPSC NDA परीक्षा देनी होती है, जिसमें फिजिक्स और मैथ्स के साथ 12वीं पास युवा भाग ले सकते हैं.

परीक्षा पास करने के बाद SSB इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट होता है.

इसके बाद मेरिट लिस्ट के आधार पर कैंडिडेट को NDA या इंडियन नेवल अकैडमी (INA) में ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है.

ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उन्हें सब-लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्त किया जाता है.

दूसरा तरीका है 10+2 B.Tech Cadet Entry Scheme, जिसे नेवी बीटेक एंट्री भी कहा जाता है.

इसमें 12वीं में PCM के साथ 70% और इंग्लिश में 50% अंक जरूरी होते हैं साथ ही जेईई मेन में ऑल इंडिया रैंकिंग के आधार पर चयन होता है.

इसमें कोई लिखित परीक्षा नहीं होती, सीधे इंटरव्यू होता है.

इसके बाद भारतीय नौसेना अकादमी (INA) में B.Tech की ट्रेनिंग दी जाती है और ट्रेनिंग पूरी होने के बाद ऑफिसर के रूप में परमानेंट कमीशन मिलता है.

Credit: Pixabay