क्या आप भी प्रधानमंत्री से मिलना चाहते हैं? जानिए आखिर कैसे मिलता है अपॉइनमेंट

22 Mar 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फेसबुक से लेकर एक्स पर एक्टिव रहते हैं. देश की जनता उन्हें काफी पसंद करती है और उनसे मिलना भी चाहती है. 

आज हम आपको बताएंगे कि अगर आप पीएम मोदी से कैसे संपर्क कर सकते हैं.

प्रधानमंत्री ऑफिस के आधिकारिक वेबसाइट pmindia.gov.in के मुताबिक, अगर आप पीएम मोदी से संपर्क करना चाहते हैं आप पीएम के वेबसाइट पर दिए गए फोन नंबर के जरिए संपर्क कर सकते हैं.

इसके लिए आपको +91-11-23012312 दिए गए नंबर पर कॉल करना होगा. इसके साथ ही वहां फैक्स  नंबर 91-11-23019545, 23016857 भी दिए गए हैं. इसके अलावा आप पीएम से सोशल मीडिया के जरिए भी संपर्क कर सकते हैं. 

आप पीएम के इंस्टाग्राम अकाउंट  https://www.instagram.com/narendramodi के जरिए भी कॉन्टैक्ट कर सकते हैं.

अगर आप पीएम मोदी तक कोई  शिकायत पहुंचाना चाहते हैं तो आप इसके लिए पीएम ऑफिस के आधिकारिक वेबसाइट https://www.pmindia.gov.in/ पर जाकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

इसके अलावा आप https://pmopg.gov.in/CitizenReforms/Registration/Index जा कर किसी भी तरह कीे शिकायत दर्ज करा सकते हैं.