17 April 2025
फूड और ग्रोसरी डिलिवरी कंपनी Swiggy और Zomato में कोई भी आसानी से डिलिवरी बॉय का काम कर सकते हैं.
स्विगी और जोमैटो में डिलिवरी बॉय कैसे बनते हैं और इसमें कितना खर्चा आता है और कैसे बनते हैं.
इसके लिए सबसे पहले आपको स्विगी और जोमैटो का पार्टनर ऐप डाउनलोड करना होगा.
इसमें लॉग-इन करके, आधार या पैन कार्ड अटैच करके अपनी आईडी बनानी होगी.
इसके बाद आपको जोमैटो में ₹1280 रुपये ज्वॉइनिंग फीस देनी होगी. वहीं, स्विगी को 1500 रुपये देने होते हैं.
लेकिन स्विगि में डिलिवरी पार्टनर बनने के बाद जैसे-जैसे आपकी कमाई होगी, स्विगी उसी में से यह पैसे काट लेगा.
जोमैटो में अगर आपके पास इतना पैसा नहीं हैं, तो आप Instalments के रूप के भी अपनी फीस जमा कर सकते हैं.
किश्तों में आपको पहले 400 रुपये जमा करने होगें, फिर जॉब लगने के पहले सप्ताह ₹500 दूसरे सप्ताह ₹400 तथा तीसरे सप्ताह ₹300 देने होंगे.
जोमैटो और स्विगी आपसे यह फीस टी-शर्ट, बैग और इंश्योरेंस के लिए लेती है. अगर फूड डिलिवरी करते वक्त एक्सीडेंट हो जाता है तो कंपनी राइडर का खर्चा उठाती है.
जब डिलिवरी बॉय अपनी जॉब छोड़ते हैं तो उन्हें इसमें से कुछ पैसे वापस भी मिल सकते हैं.