कैसे बनते हैं NIA के अफसर, जो बड़े-बड़े आतंकियों से उगलवाते हैं सच!

10 April 2025

NIA अब 26/11 मुंबई हमले के मोस्ट वांटेड आतंकी तहव्वुर राणा से पूछताछ की तैयारी कर रही है. ऐसे में बहुत से लोगों के मन में यह सवाल भी होगा कि NIA ऑफिसर कैसे बनते हैं? आइए जानते हैं.

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) भारत की एक विशेष जांच एजेंसी है, जो आतंकवाद, संगठित अपराध, और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मामलों की जांच करती है.

NIA के अफसर बनना एक चुनौतीपूर्ण और प्रतिष्ठित प्रक्रिया है, जिसमें कठिन चयन, प्रशिक्षण और समर्पण की जरूरत होती है.

ये अफसर आतंकियों से सच उगलवाने में माहिर होते हैं, और इसके लिए उन्हें विशेष कौशल और मानसिक दृढ़ता की आवश्यकता होती है.

NIA ऑफिसर बनने के तीन मुख्य तरीके हैं: SSC CGL एग्जाम, अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों से प्रतिनियुक्ति या सेवानिवृत्त अधिकारियों के लिए सीधी भर्ती.

NIA अफसर कैसे बनते हैं?

SSC CGL के लिए ग्रेजुएट होना जरूरी है, आयु सीमा 18 से 30 साल (आरक्षित वर्गों को छूट) होनी चाहिए, पुरुष की हाईट कम से कम 170cm और महिलाओं की 150cm होनी चाहिए.

योग्यता

फुलाव के साथ पुरुषों की छाती 176cm और 6/6 आईसाइट होनी चाहिए. चाहे चश्मा लगा हो या नहीं. कोई मेजर मेडिकल कंडीशन न हो.

फिजिकल फिटनेस

दौड़ (पुरुषों के लिए 6 मिनट में 1.6km, महिलाओं के लिए 800 मीटर), लंबी कूद, ऊंची कूद आदि होती है.

रनिंग

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित CGL परीक्षा या NIA की अपनी भर्ती परीक्षा होती है. इसमें सामान्य ज्ञान, रीजनिंग, गणित, और अंग्रेजी के सवाल होते हैं. परीक्षा के बाद पर्सनैलिटी टेस्ट होता है.

सेलेक्शन प्रोसेस

NIA के अफसर बनने के बाद उन्हें खास ट्रेनिंग से गुजरना पड़ता है, जो उन्हें आतंकवादियों से पूछताछ और जांच में माहिर बनाता है. ट्रेनिंग में टेक्निकल नॉलेज, पूछताछ वाले स्किल, कानून की जानकारी दी जाती है.

ट्रेनिंग

NIA में सब इंस्पेक्टर के बाद इंस्पेक्टर, डीएसपी, एएसपी, एसपी और एसएसपी पद पर प्रमोट होते हैं. यानी NIA के प्रमोशन पुलिस और CBI की तरह ही होती हैं.

प्रमोशन

बेसिक, भत्तों और शहर के अनुासर, NIA सब-इंस्पेक्टर की सैलरी ₹40,000-₹50,000, इंस्पेक्टर की ₹50,000-₹70,000 तक हो सकती है.

NIA ऑफिसर की सैलरी

इसके अलावा, डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (DySP) की ₹70,000-₹90,000 तक और SP, DIG, IG की सैलरी ₹90,000-₹2,25,000 तक हो सकती है.

Photo Credit: PTI