17 April 2025
मरीजों के सही इलाज के लिए डॉक्टर एक्स-रे, सीटी स्कैन, MRI और अल्ट्रासाउंड कराते हैं. यह काम रेडियोलॉजिस्ट एक्सपर्ट यानी रेडियोलॉजिस्ट टेक्नीशियन का होता है.
अगर आप 10वीं पास हैं और रेडियोलॉजिस्ट एक्सपर्ट बनना चाहते हैं तो आप सिर्फ 960 रुपये खर्च करके बन सकते हैं.
दरअसल, कुछ खबरों के अनुसार, मेरठ के साकेत ITI जैसे संस्थान रेडियोलॉजी टेक्निशियन डिप्लोमा कोर्स को बहुत कम फीस (जैसे 40 रुपये/माह, कुल 960 रुपये/वर्ष) में ऑफर करते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, साकेत ITI रेडियोलॉजी टेक्नीशियन एक्सपर्ट ट्रेड में डिप्लोमा कोर्स करने का मौका दे रहा है. इसमें रेडियोलॉजी से संबंधित थ्योरी पढ़ाई जाएगी.
इसके अलावा मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में एक साल की ट्रेनिंग कराई जाएगी. इसे करने पर युवा रेडियोलॉजी एक्सपर्ट बन सकते हैं.
इसकी एक महीने की फीस 40 रुपये और साल की 960 रुपये है. वहीं एससी, एसटी कैटेगरी के स्टूडेंट्स फ्री में यह डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, साकेत आईटीआई में कुल 40 सीट हैं और युवा का दाखिला हाईस्कूल में प्राप्त नंबर के आधार पर मेरिट के जरिए किया जाएगा.
रेडियोलॉजी टेक्निशियन की शुरुआती सैलरी भारत में 15,000-30,000 रुपये/माह हो सकती है, जो अनुभव के साथ 50,000 रुपये/माह तक बढ़ सकती है.
All Photos Credit: Meta AI