कैसे मिलती है Bank PO की नौकरी? ये है तरीका
By Aajtak.Education
12 February 2023
अगर आप बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाना चाहते हैं तो Bank PO यानी प्रोबेशनरी ऑफिसर एक अच्छा ऑप्शन है.
बैंक पीओ एंट्री लेवल ऑफिसर होते हैं जिन्हें बैंकों में विभिन्न बैंकिंग कार्यों के प्रबंधन की जिम्मेदारी दी जाती है.
बैंक पीओ बनने के लिए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा 20 वर्ष से 30 वर्ष तक है. रिजर्व कैटेगरी के लोगों को सरकारी मानदंड के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलती है.
बैंक पीओ की भर्ती तीन चरणों के आधार पर मिलती है- प्रीलिम्स एग्जाम, मेन एग्जाम और फेस-टू-फेस इंटरव्यू.
2023 में IBPS PO प्रीलिम्स सितंबर-अक्टूबर में होगा और मेन्स 05 नवंबर को आयोजित किया जाएगा.
आईबीपीएस पीओ को प्रतिमाह 14500-25700 रुपये सैलरी के साथ लीज रेंटल/HRA, DA, मेडिकल, CCA और अन्य भत्ता मिलता है.
बैंक पीओ पद पर प्रोबेशन पीरियड पूरा होने के बाद बैंक मैनेजर पद के पर प्रमोशन मिलता है.
ये भी देखें
कौन हैं वो खास पाकिस्तानी, जो कभी भी भारत में आ-जा सकते हैं! नहीं होती ज्यादा रोकटोक
भारत के पास INS विक्रांत है, तो हमारे... इंटरनेट पर वायरल पाकिस्तान का 'कबाड़ा' फाइटर जैट
पाकिस्तान या भारत... किसके पास हैं ज्यादा फाइटर प्लेन?
पाकिस्तान अपने सैनिकों को कितनी सैलरी देता है?