कैसे बनवाएं अपना शादी का सर्टिफिकेट?
By Aajtak Education
01 April 2023
मैरिज सर्टिफिकेट एक कानूनी दस्तावेज है जो सरकारी सुविधाएं पाने के लिए काम आता है.
मैरिज सर्टिफिकेट पाने के लिए वर-वधू को मैरिज रजिस्ट्रेशन के भरे हुए फॉर्म और जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ रजिस्ट्रार के सामने उपस्थित होना होता है.
मैरिज सर्टिफिकेट फॉर्म के साथ कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी अपलोड या जमा करने होते हैं. ये इस प्रकार हैं-
पति-पत्नी का जन्म प्रमाण पत्र या कक्षा 10वीं का पासिंग सर्टिफिकेट, पति-पत्नी के आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज़ के 4-4 फोटोज़.
इसके साथ शादी के 2 फोटोग्राफ जिसमें वर-वधू का चेहरा साफ दिख रहा हो और शादी के कार्ड का फोटोग्राफ.
सभी डॉक्यूमेंट्स के साथ वर-वधू को रजिस्ट्रार के पास जाना होगा और अपना मैरिज सर्टिफिकेट पाना होगा.
जिन गांवों में इसकी सुविधा नहीं है, वहां शादी के पंजीकरण के लिए दंपति को ग्राम अधिकारी के कार्यालय में संपर्क करना होगा.
ये भी देखें
कौन हैं वो खास पाकिस्तानी, जो कभी भी भारत में आ-जा सकते हैं! नहीं होती ज्यादा रोकटोक
पाकिस्तान और भारत... किसके पास हैं कितने परमाणु बम?
पाकिस्तान या भारत... किसके पास हैं ज्यादा फाइटर प्लेन?
पाकिस्तान अपने सैनिकों को कितनी सैलरी देता है?