19 Apr 2025
दुनियाभर में ताजमहल को आर्किटेक्चर का सबसे बेहद सुंदर नमूना माना जाता है, जो आज से कई सौ साल पहले बनाया गया था.
Credit: Pixabay
ताजमहल जिस वक्त बनाया गया था, उस वक्त सीमेंट का आविष्कार भी नहीं हुआ था. ऐसे में जानते हैं सीमेंट के अभाव में ताजमहल में खास मार्बलों को कैसे आपस में चिपकाया गया था.
Credit: Pixabay
सीमेंट का आविष्कार 1824 में किया गया था. इससे पहले देसी तरीकों से पत्थर आदि को चिपकाने का काम किया जाता था.
Credit: Pixabay
ताजमहल में पत्थरों को चिपकाने के लिए किस पदार्थ का इस्तेमाल किया गया था, इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी मजबूत नहीं है.
Credit: Pixabay
हालांकि, कई रिपोर्ट्स में ये कहा गया है कि उस वक्त गुड़, बताशा, बेलगिरी के पानी, दही आदि के जरिए पेस्ट बनाया जाता था और उससे ताजमहल बनाया गया था.
Credit: Pixabay
कई रिपोर्ट्स में शहद, गन्ना, मार्बल डस्ट के जरिए भी मार्बल को चिपकाने की बात कही गई है.
Credit: Pixabay
अब मार्बल चिपकाने के लिए एधेसिव, जिंक आदि का इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा सीमेंट के जरिए भी काफी ज्यादा निर्माण हो रहा है.
Credit: Pixabay