कितनी होती है पोस्टमार्टम करने वाले की सैलरी? महीने का इतना कमा लेते हैं

17 July 2025

Aajtak.in

Photo- AI Generated

सभी अस्पतालों में शव का पोस्टमार्टम नहीं किया जाता है. यह सिर्फ  जिला स्तर के अस्पतालों में ही होता है या फिर जिलास्तर पर अलग से एक पोस्टमार्टम हाउस होता है.

Photo- AI Generated

वहीं बड़े शहरों में कुछ सरकारी मेडिकल कॉलेजों या रिसर्च इंस्टीच्यूट में भी पोस्टमार्टम किया जाता है.

Photo- AI Generated

बड़े अस्पतालों, पोस्टमार्टम हाउस या मेडिकल इंस्टीच्यूट्स में पोस्टमार्टम करने वाले लोगों की अलग से नियुक्ति होती है.

Photo- AI Generated

बिहार स्वास्थ्य विभाग के एक कर्मी के अनुसार पोस्टमार्टम करने वाले चतुर्थवर्गीय सरकारी कर्मचारी होते हैं. इनकी सैलरी सरकारी पे स्केल के अनुसार 40 से 45 हजार रुपये तक होती है.

Photo- AI Generated

वैसे कई जिला अस्पतालों में इस पद पर आदमी नहीं होने की वजह से कॉन्ट्रैक्ट पर भी कर्मी रखे जाते हैं. इनकी सैलरी 15-18 हजार रुपये होती है.

Photo- AI Generated

कई जगह पोस्टमार्टम के लिए न तो स्थायी कर्मी होते हैं और न ही कॉन्ट्रैक्ट स्टाफ. ऐसे में 800 से 1000 रुपये डेली वेजेज पर फ्रीलॉन्स स्टाफ से भी काम लिया जाता है.

Photo- AI Generated

पोस्टमार्टम के दौरान एक डॉक्टर, एक क्लर्क या तृतीय श्रेणी के स्टाफ और शव की चीर-फाड़ करने वाला एक चतुर्थवर्गीय स्टाफ मौजूद रहते हैं.

Photo- AI Generated

शव की चीर-फाड़ करने वाला कर्मी डॉक्टर को बॉडी को खोलकर अलग-अलग अंगों को दिखाता है.

Photo- AI Generated

फिर डॉक्टर उसे एग्जामिन कर उसकी रिपोर्ट बनाते हैं. वहां मौजूद क्लर्क रिपोर्ट लिखने में डॉक्टर की मदद करता है.

Photo- AI Generated