10 Apr 2025
aajtak.in
अमेरिका की ओर से चीन पर 125 फीसदी टैरिफ लगाया गया है, जिसके बाद से टैरिफ की काफी चर्चा हो रही है.
Credit: AP
चीन पर लगाए गए इतने ज्यादा टैरिफ के बाद सवाल ये भी है कि आखिर भारत चीन पर कितना टैरिफ लगाता है?
Credit: AP
अगर भारत की ओर से चीन पर लगाए गए टैरिफ की बात करें तो ये हर सामान पर अलग अलग होता है.
Credit: AP
वर्ल्ड बैंक के प्लेटफॉर्म WITS पर दी गई जानकारी के अनुसार, भारत चीन पर 16 फीसदी से 30 फीसदी तक टैरिफ लगाता है.
Credit: AP
2022 की डेटा के अनुसार, भारत की ओर से चीन से आयात होने वाले सामान पर कुछ सामान पर जीरो तो कुछ पर 30 फीसदी टैरिफ लगाया जाता है.
Credit: AP
कई मछलियों पर 16.50 फीसदी टैरिफ, कुछ ब्रीडिंग एनिमल्स पर 18 फीसदी, म्यूजिकल आइटम पर 9 फीसदी के आसपास टैरिफ लगाया जाता है.
Credit: AP
इसके अलावा मेटल, लैंप, पेन, प्लास्टिक पर 23.75 फीसदी, जिम के सामान पर 20 फीसदी टैरिफ वसूला जाता है.
Credit: AP
हाल ही में भारत ने चीन के 4 उत्पादों पर एंटी-डंपिंग शुल्क लगाया है, जिनमें वैक्यूम इंसुलेटेड फ्लास्क, सॉफ्ट फेराइट कोर, ट्राइक्लोरो आइसोसायन्यूरिक एसिड और एल्युमीनियम फॉयल शामिल हैं.
Credit: AP