घर-घर अख़बार पहुंचाने वाले हॉकर को एक पेपर पर कितना बचता है?

19 Aug 2025

Photo: AI Generated

एक वक्त था जब सुबह की शुरुआत अखबार की खड़खड़ाहट और हॉकर्स की आवाज से होती थी.

Photo: AI Generated

हर गली-मोहल्ले में सुबह-सुबह साइकिल पर अखबारों का गट्ठर लिए दौड़ते हॉकर्स, हर घर में देश-दुनिया की हर अपडेट पहुंचाते थे.

Photo: AI Generated

हर घर में बड़े-बुजुर्गों की सुबह की शुरुआत चाय और अखबार से होती थी.  हॉकर जितने ज्यादा अखबार बांटते, उनकी उतनी ज्यादा कमाई होती थी.

Photo: AI Generated

त्योहार, चुनाव, बड़ी ख़बरें सब उनके लिए बोनस कमाई लाते थे. क्योंकि ऐसे मौके पर अखबार ज्यादा बिकता है.

Photo: AI Generated

इन हॉकर्स की कमाई भी अच्छी होती थी क्योंकि ज्यादातर घरों में एक नहीं, कई-कई अख़बार लगते थे, पेंफलेट (pamphlets) का पैसा भी मिलता था, त्योहार में बोनस भी.

Photo: AI Generated

लेकिन अब तस्वीर काफी बदल चुकी है. लोगों के दिन की शुरुआत अब अखबार की जगह मोबाइल से होने लगी है. लोग अब उठते ही सबसे पहले फोन चेक करते हैं.

Photo: AI Generated

टीवी चैनलों की बात करें तो हर पल ‘ब्रेकिंग न्यूज़’आती रहती है. ऐसे में अखबार का रोल धीरे-धीरे कम होने लगा.

Photo: AI Generated

जिन हॉकर्स की रोज की आमदनी पहले सैकड़ों से हजार तक पहुंच जाती थी, वो अब मुश्किल से 100 रुपये तक सिमट जाती है. कई इलाके ऐसे भी हैं जहां हॉकर्स की कमाई आधी भी नहीं रही.

Photo: AI Generated

पहले जहां एक हॉकर रोजाना 200-300 अखबार बेचकर 500-1000 रुपये तक कमा लेता था, वहीं अब कई जगह मुश्किल से 100-150 रुपये बच रहे हैं.

Photo: AI Generated

महंगाई के साथ कई घरों में लोगों अखबार लगवाना बंद कर दिया. इसका नतीजा यह हुआ कि इससे हॉकर्स की जेब पर काफी असर पड़ने लगा.

Photo: AI Generated

इसके बाद भी कई हॉकर्स ने हार मानने की जगह अखबार के साथ-साथ दूध और मैगजीन भी बांटने लगे, कोई ऑनलाइन डिलीवरी करने लगा, तो कोई दूसरी नौकरियों में लग गया.

Photo: AI Generated

न्यूजपेपर बांटने वाले हॉकर अरविंद कुमार कहते हैं कि अगर किसी अखबार की कीमत ₹5 से ₹8 रुपये है तो हॉकर को मिलने वाला हिस्सा ₹1.5 से ₹2.5 प्रति अखबार होगा.  

Photo: AI Generated

यानि हर अखबार से हॉकर की बचत ₹1 से ₹2 प्रति कॉपी  होती है.

Photo: AI Generated

यानि हर अखबार से हॉकर की बचत ₹1 से ₹2 प्रति कॉपी  होती है.

Photo: AI Generated