कितने रुपये का आता है प्राइवेट जेट? एक उड़ान भरने का खर्च भी जान लीजिए

26 November 2024

Credit: Pexels

कई फिल्मों में नायक या नायिकाओं को निजी जेट से सफर करते हुए दिखाया जाता है. कुछ के पास तो असल जिंदगी में भी प्राइवेट प्लेन हैं. बड़े-बड़े उद्योगपतियों के पास भी अपना विमान होता है. कभी सोचा है इन प्राइवेट जेट और प्लेन की कीमत कितनी होती है.

Credit: Pexels

आकार, रेंज, मॉडल और सुविधाओं के आधार पर, एक निजी जेट $2 मिलियन से लेकर $100 मिलियन (करीब 16 करोड़ से 800 करोड़ रुपये) तक मिल सकता है.

Credit: Pexels

अब सवाल ये उठता है कि इसकी खरीदारी कैसे होती है. क्या ये कोई शोरूम में मिलता है? जान लें कि प्लेन खरीदने के कई तरीके होती हैं. आप इसे आंशिक तौर पर भी खरीद सकते हैं.

Credit: Pexels

आपको एकदम नया और सेकंड हैंड दोनों तरह के प्राइवेट जेट मिल जाएंगे. यह उसी तरह होता है जैसे यूज्ड कार खरीदना और यह काफी किफायती भी होता है.

Credit: Pexels

वैसे प्राइवेट जेट रखना काफी खर्चीला होता है. जेट मालिकों को नियमित रखरखाव और ऑन-ग्राउंड डाउनटाइम से शुरू होने वाले काफी निरंतर खर्चों का सामना करना पड़ता है.

Credit: Pexels

सिर्फ फटे हुए टायर को बदलने में $2,000 से $3,000 यानी डेढ़ से ढाई लाख रुपये का खर्च आ सकता है. सामान्य तौर पर आपको ऑपरेटिंग कॉस्ट में सालाना लगभग $500,000 से $1 मिलियन का भुगतान करना पड़ सकता है.

Credit: Pexels

इसके अलावा हैंगरेज भी है - यानी हैंगर में पार्किंग की जगह - साथ ही क्रू की सैलरी और एयरक्राफ्ट इंश्योरेंस भी. मालिक के तौर पर, आपको हर चीज का खर्च उठाना पड़ता है.

Credit: Pexels

फिर भी आप जेट खरीदने का फैसला करते हैं, तो कई खरीद सलाहकार और एयरक्राफ्ट मैनेजमेंट कंपनियां हैं जो खरीदारी की व्यवस्था करने और आपके लिए इसे बनाए रखने में आपकी मदद कर सकती हैं.

Credit: Pexels

2024 गल्फस्ट्रीम G700, एक बड़ा जेट, जिसकी कीमत US$80 मिलियन है. 2023 सिरस SF50 जेन 2+ विजनजेट, एक बहुत हल्का जेट, जिसकी कीमत US$3.5 मिलियन है.इस्तेमाल किया हुआ जेट $2 मिलियन से कम या  $1 मिलियन से भी कम में आ सकता है.

Credit: Pexels

वैसे घंटे के हिसाब से भी रेंट पर प्राइवेट जेट मिल जाते हैं. एक जेट बुक करने की लागत लगभग $1,000 से लेकर $10,000 प्रति घंटे तक होती है. यानी एक लाख से लेकर 9 लाख रुपये प्रतिघंटा के हिसाब से देना पड़ सकता है.

Credit: Pexels

8 यात्री सीटों वाले एक सुपर लाइट जेट को चलाने में प्रति घंटे लगभग 315,000 रुपये का खर्च आता है. 10 यात्री सीटों वाले एक भारी जेट को चलाने में प्रति घंटे लगभग 720,000 रुपये खर्च होते हैं.

Credit: Pexels