06 Mar 2025
कन्नड फिल्म एक्ट्रेस रान्या राव इन दिनों चर्चा में है. दरअसल, एक्ट्रेस रान्या राव को दुबई से भारत में सोने की तस्करी करने के आरोप में बेंगलुरु एयरपोर्ट से अरेस्ट किया है.
Credit: Pixabay
बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस दुबई से 14.8 किलो सोना अवैध रुप से भारत ला रही थीं, जिसकी कीमत 12 करोड़ रुपये से ज्याया बताई जा रही है.
Credit: Pixabay
इस बीच आइए आपको बताते हैं कि धरती से अबतक कितना सोना निकाला जा चुका है और कितना बचा है.
Credit: Pixabay
कई जानकार मानते हैं कि धरती का ज्यादातर सोना निकाला जा चुका.
Credit: Pixabay
यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, अब तक लगभग 2 लाख टन से ज्यादा सोना निकाला जा चुका और अब सिर्फ 50 हजार टन ही बाकी है. कितना सोना बाकी है,
Credit: Pixabay
इसपर अलग-अलग संस्थाएं अलग डेटा देती हैं, लेकिन इसमें हल्का सा ही हेरफेर है. जिस पर ज्यादातर सोना साल 1950 के बाद निकाला गया.
Credit: Pixabay
जिस तेजी से खनन हुआ, अब उसी रफ्तार से घट भी रहा है क्योंकि खदानों में सोना बाकी नहीं.
Credit: Pixabay
अमेरिकी निवेश बैंक गोल्डमैन सैश को डर है कि अगले 20 वर्षों में जमीन के नीचे सोना पूरी तरह से खत्म हो जाएगा.
Credit: Pixabay
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल टन में बात करने की बजाए उस उदाहरण से बात करता है, जो हम जैसे लोगों की समझ में आए.
Credit: Pixabay
जैसे अब अगर धरती के नीचे 50 हजार टन सोना बाकी है तो वो इतना ही है, जितना दो कार्गो जहाज में आ जाए.
Credit: Pixabay
विश्व स्वर्ण परिषद के अनुसार, पूरे इतिहास में पृथ्वी से लगभग 216,265 टन सोना निकाला गया है.
Credit: Pixabay
रिपोर्ट के मुताबिक, चीन, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका ने धरती से सबसे ज्यादा सोना निकाला है.
Credit: Pixabay