26 July 2025
पीएम मोदी अभी विदेश यात्रा पर हैं. मालदीव में राष्ट्रपति मोहम्मद मुज्ज़ू ने उनका गरमजोशी से स्वागत किया.
Photo: AI Generated
पीएम मोदी को मालदीव की 60वीं स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि (Guest of Honour) के रूप में आमंत्रित किया गया है.
Photo: AI Generated
पीएम मोदी की मालदीव की ये तीसरी यात्रा है. हर साल यहां लाखों लोग घूमने जाते हैं.
Photo: AI Generated
अगर आप भी मालदीव ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो आपको वहां के करेंसी एक्सचेंज रेट के बारे में जानना चाहिए.
Photo: AI Generated
सबसे पहले जान लें कि मालदीव की करेंसी का नाम मालदीवियन रूफिया है.
Photo: AI Generated
मालदीव की करेंसी (मालदीवियन रूफिया) को शॉर्ट फॉर्म में MVR भी लिखा जाता है.
Photo: AI Generated
मालदीव पानी से घिरा हुआ देश है, इसलिए यहां की करेंसी पर समुद्री जीव-जन्तु, पानी के खेल, मछलियां और वहां की संस्कृति देखने को मिलेगी.
Photo: AI Generated
मालदीव में भारत के 100 रुपये की बात करें तो यहां का एक रुपया मालदीव में जाकर 0.17 मालदीवियन रूफिया हो जाता है.
10 रुपया मालदीव में जाकर 1.78 मालदीवियन रूफिया हो जाता है. 50 रुपया मालदीव में जाकर 8.9 मालदीवियन रूफिया हो जाता है.
Photo: AI Generated
इसी तरह भारतीय करंसी के 100 रुपए यहां जाकर 17.82 मालदीवियन रूफिया हो जाते हैं.