सोशल मीडिया को कैसे मिला MEME शब्द? जानें पहली बार कब हुआ था इस्तेमाल

10 Feb 2024

सोशल मीडिया मीम्स का भंडार है, किसी भी स्थिति, व्यक्ति या बात पर मजाक करते हुए मीम तैयार किया जाता है.

ऐसे कई वायरल मीम हैं जो हमें खूब हंसाते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि मजाक करने वाले इस अंदाज को मीम ही क्यों कहा जाता है.

चुटकुलों को मीम शब्द कैसे मिला इसका कनेक्शन यूनानी भाषा से है. मीम यूनानी भाषा ‘मीमेमा’ से बना है, जिसका मतलब है नकल उतारना.

इंटरनेट पर मौजूदा जानकारी से पता चलता है कि मीम शब्द का इस्तेमाल पहली बार 1976 में किया गया था. इस शब्द को जन्म देने वाले ब्रिटिश जीवविज्ञानी ‘रिचर्ड डॉकिंस’ माने जाते हैं.  

जानकारियों के मुताबिक, रिचर्ड डॉकिंस ने मीम शब्द का इस्तेमाल अपनी किताब ‘द सेल्फिश जीन’ में किया था. 

आगे चलकर साल 2009 में कार्लोस रामीरेज की ‘रेज कॉमिक्स’ नाम की एक बेब कॉमिक आई, यह लोगों के बीच खूब फेमस हुई.

इस किताब के किरदारों पर सोशल मीडिया पर मीम्स की शुरुआत कार्लोस ने ही की. कार्लोस को ही मीम का जनक माना जाता है.