30 June 2025
न्यूक्लियर हथियार बनाने के लिए यूरेनियम का इस्तेमाल किया जाता है. वहीं, इसके जरिए बिजली भी बनाई जा सकती है.
Credit: Pixabay
ईरान के पास 400 किलो यूरेनियम है. अगर इसका थोड़ा इस्तेमाल भी किया जाए तो इससे अच्छी खासी बिजली बनाई जा सकती है.
Credit: Pixabay
यूरेनियम से बिजली बनाने की प्रक्रिया को परमाणु ऊर्जा उत्पादन या न्यूक्लियर पावर जनरेशन कहा जाता है.
Credit: Pixabay
World Nuclear Association के अनुसार आमतौर पर, प्राकृतिक यूरेनियम की केवल 1 टन मात्रा से लगभग 44 मिलियन किलोवाट-घंटे (kWh) बिजली उत्पन्न की जा सकती है.
Credit: Pixabay
इस हिसाब से देखा जाए तो एक किलो यूरेनियम में 44000 किलोवाट-घंटे (kWh) बिजली उत्पन्न की जा सकती है.
Credit: Pixabay
इसका मतलब है कि बहुत ही कम मात्रा में यूरेनियम से बहुत ज़्यादा मात्रा में बिजली बनाई जा सकती है.
Credit: Pixabay
अगर इतनी ही बिजली कोएले या तेल से बनानी हो तो इसमें 20000 टन तेल और 8.5 मिलियन क्यूबिक मीटर गैस खर्च होगी.
Credit: Pixabay
प्राकृतिक यूरेनियम में U-235 की मात्रा केवल 0.7% होती है, जिसे बिजली उत्पादन के लिए 3-5% तक संवर्धित किया जाता है.
Credit: Pixabay
यह एक रेडियोधर्मी धातु है. जब परमाणु बम फटता है तो इसमें ब्लास्ट होता है, जिसमें न्यूट्रोन आपस में टकराते हैं.
Credit: Pixabay
जब यूरेनियम के छोटे-छोटे टुकड़ों पर न्यूट्रॉन नाम का कण छोड़ा जाता है, तो यूरेनियम का परमाणु टूट जाता है.
Credit: Pixabay
इससे व्यापक मात्रा में गर्मी निकलती है. इस गर्मी का उपयोग पानी को भाप में बदलने के लिए किया जाता है.
Credit: Pixabay
इस भाप का इस्तेमाल टरबाइन की मदद से बिजली बनाई जाती है. इस तरह यूरेनियम से बिजली पैदा होती है.
Credit: Pixabay