ईरान के पास है 400 किलो यूरेनियम! अगर 1 किलो भी मिल जाए तो इतनी बिजली बन जाएगी

30 June 2025

न्यूक्लियर हथियार बनाने के लिए यूरेनियम का इस्तेमाल किया जाता है. वहीं, इसके जरिए बिजली भी बनाई जा सकती है.

Credit: Pixabay

ईरान के पास 400 किलो यूरेनियम है. अगर इसका थोड़ा इस्तेमाल भी किया जाए तो इससे अच्छी खासी बिजली बनाई जा सकती है.

Credit: Pixabay

यूरेनियम से बिजली बनाने की प्रक्रिया को परमाणु ऊर्जा उत्पादन या न्यूक्लियर पावर जनरेशन कहा जाता है.

Credit: Pixabay

World Nuclear Association के अनुसार आमतौर पर, प्राकृतिक यूरेनियम की केवल 1 टन मात्रा से लगभग 44 मिलियन किलोवाट-घंटे (kWh) बिजली उत्पन्न की जा सकती है.

Credit: Pixabay

इस हिसाब से देखा जाए तो एक किलो यूरेनियम में 44000 किलोवाट-घंटे (kWh) बिजली उत्पन्न की जा सकती है.

Credit: Pixabay

इसका मतलब है कि बहुत ही कम मात्रा में यूरेनियम से बहुत ज़्यादा मात्रा में बिजली बनाई जा सकती है.

Credit: Pixabay

अगर इतनी ही बिजली कोएले या तेल से बनानी हो तो इसमें 20000 टन तेल और 8.5 मिलियन क्यूबिक मीटर गैस खर्च होगी.

Credit: Pixabay

प्राकृतिक यूरेनियम में U-235 की मात्रा केवल 0.7% होती है, जिसे बिजली उत्पादन के लिए 3-5% तक संवर्धित किया जाता है. 

Credit: Pixabay

यह एक रेडियोधर्मी धातु है. जब परमाणु बम फटता है तो इसमें ब्लास्ट होता है, जिसमें न्यूट्रोन आपस में टकराते हैं.

Credit: Pixabay

जब यूरेनियम के छोटे-छोटे टुकड़ों पर न्यूट्रॉन नाम का कण छोड़ा जाता है, तो यूरेनियम का परमाणु टूट जाता है.

Credit: Pixabay

इससे व्यापक मात्रा में गर्मी निकलती है. इस गर्मी का उपयोग पानी को भाप में बदलने के लिए किया जाता है.

Credit: Pixabay

इस भाप का इस्तेमाल टरबाइन की मदद से बिजली बनाई जाती है. इस तरह यूरेनियम से बिजली पैदा होती है.

Credit: Pixabay