92d8374e14 1730789424

कनाडा की 4 करोड़ की जनसंख्या में कितने हैं हिंदू? इतनी है सिख आबादी

AT SVG latest 1

05 Nov 2024

g9ff4489b8 1730789574

हिंदू मंदिर पर हुए हमले के बाद अब कनाडा में धार्मिक आजादी की चर्चा हो रही है. हमले के बाद हिंदू संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं.

Credit: Pixabay

ga99bcb3a4 1730789574

ऐसे में सवाल है कि आखिर कनाडा में किस धर्म के कितने लोग रहते हैं और कितनी संख्या में हिंदू रहते हैं?

Credit: Pixabay

gd4f9e73c3 1730789575

अगर कनाडा की कुल आबादी की बात करें तो अभी कनाडा में करीब 4 करोड़ लोग रहते हैं, 2021 में ये करीब 38 लाख थे.

Credit: Pixabay

gf649a3ff0 1730789726

कनाडा की Statistics Canada नाम की वेबसाइट के अनुसार, कनाडा में कई धर्म के लोग रहते हैं.

Credit: Pixabay

gd6cbbcfc2 1730789798

इस वेबसाइट में 2021 की जनगणना के आधार पर बताया गया है कि कनाडा में 53.3 फीसदी ईसाई धर्म को मानने वाले लोग हैं, जिनकी संख्या 19.3 मिलियन है.

Credit: Pixabay

g46bfbec0d 1730789726

इसके बाद कनाडा में 12.6 मिलियन लोग ऐसे हैं, जो किसी भी धर्म को नहीं मानते हैं और ये 34.6 फीसदी हैं. 

Credit: Pixabay

gdc5c5a73c 1730790084

इनके अलावा कनाडा में 4.8 फीसदी आबादी मुस्लिम हैं और 2.3 फीसदी हिंदुओं की है. साथ ही कनाडा की आबादी में 2.1 फीसदी सिख हैं. 

Credit: Pixabay

g8c8b898a2 1730790138

कनाडा में हिंदू और सिख लगभग बराबर हैं, जिसमें हिंदुओं की संख्या थोड़ी ज्यादा है. ये करीब 8 लाख 30 हजार बताई जाती है. 

Credit: Pixabay

g0778facc0 1730790259

कनाडा में 2001 में हिंदू आबादी 1.0 फीसदी थी, जो 2.3 फीसदी हो गई जबकि सिख आबादी 0.9 से 2.1 फीसदी हो गई है. 

Credit: Pixabay