इंसानों के सिर पर कितने बाल होते हैं? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट  

12 April 2025

'सिर के बाल गिनना' जैसी बातें तो हम खूब करते हैं, लेकिन वाकई में सिर पर कितने बाल होते हैं. क्या इस बारे में कभी सोचा है. चलिए बतातें है कि इंसानों के सिर पर औसतन कितने बाल होते हैं.

Credit: Pexels

हर आदमी के सिर पर बालों की संख्या अलग-अलग होती है. किसके सिर पर कितने बाल होंगे, ये कई बातों पर निर्भर करता है.

Credit: Pexels

वैसे मनुष्यों के सिर पर औसतन एक लाख बाल होते हैं. यह संख्या घट और बढ़ भी सकती है.

Credit: Pexels

हेयर एक्सपर्ट डॉ. एलन जे बाउमन के अनुसार, मनुष्य लगभग 100,000 सिर के बालों के रोम के साथ पैदा होते हैं, लेकिन यह संख्या प्राकृतिक बालों के रंग के साथ बदलता रहता है.

Credit: Pexels

गोरे लोगों के औसतन 150,000 बाल होते हैं. वहीं  लाल रंग के बालों वाले लोगों के 90,000  होते हैं.

Credit: Pexels

काले या भूरे रंग के बालों वाले लोगों के औसतन 110,000 से 100,000 बाल होते हैं. समय के साथ विभिन्न वजहों से इनकी संख्या में कमी भी आती है.

Credit: Pexels

सिर पर प्रति वर्ग इंच कितने बाल होते हैं, इसकी भी गिनती की जा चुकी है. इसे बाल घनत्व कहा जाता है.

Credit: Pexels

एक पुराने अध्ययन में 50 प्रतिभागियों में बाल घनत्व की गणना की गई. इसमें पाया कि औसतन प्रति वर्ग इंच 800 से 1,290 बाल (प्रति वर्ग सेंटीमीटर 124 से 200 बाल) थे.

Credit: Pexels

बालों का झड़ना, बालों का पतला होना, बालों की मात्रा में कमी और सिर की त्वचा का कवरेज कम होना बाल झड़ने के लक्षण होते हैं, जो एक आम समस्य होती है. इस वजह से भी लोगों के बालों की संख्या घट जाती है.

Credit: Pexels