कितने साल सेना में रहते हैं डॉग्स? रिटायरमेंट के बाद क्या होता है?

06 Aug 2025

आर्मी डॉग्स जंग, दुश्मन से लड़ने, खोजबीन करने, हथियारों का पता लगाने के लिए पूरी तरह से ट्रेन्ड होते हैं.

Photo: PTI

पैदा होने के बाद से इनका खास ख्याल रखा जाता है और पूरी ट्रेनिंग दी जाती है. आर्मी में भर्ती के कुछ सालों बाद इनका रिटायरमेंट भी होता है.

Photo: PTI

आइए जानते हैं सेना से रिटायर होने के बाद आर्मी डॉग्स क्या करते हैं.

Photo: PTI

आर्मी को जब समझ आता है कि डॉग की रिटायरमेंट की उमर हो गई है तो उन्हें मेरठ के आरवीसी सेंटर में लाया जाता है.

Photo: PTI

इस सेंटर में डॉग्स रिटायरमेंट के बाद अपनी जिन्दगी गुजारते हैं. यहां डॉग्स के रहने, खाने और खेलने के सभी इंतजाम होते हैं.

Photo: PTI

लगभग 9 साल आर्मी में सेवा देने के बाद डॉग्स को रिटायर कर दिया जाता है और पैदा होने के 6 महीने के बाद से ही उनकी ट्रेनिंग शुरू हो जाती है.

Photo: PTI

सेना रिटायरमेंट के बाद भी आर्मी डॉग्स का पूरा ख्याल रखती है. अगर कोई चाहे तो इन डॉग्स को अडॉप्ट भी कर सकता है.

Photo: PTI

अडॉप्शन के लिए मेरठ आरवीसी में लिखित आवेदन देना होता है. जांच के बाद अडॉप्शन पेपर्स दे दिए जाते हैं.

Photo: PTI