10 April 2025
दिल्ली में स्थित तिहाड़ जेल की अंडा सेल भारत की हाई सिक्योरिटी वाली जेलों में से एक है. इस सेल का आकार अंडे के आकार का होता है इसीलिए इसे अंडा सेल कहा जाता है.
Photo Credit: PTI
26/11 मुंबई हमले का मोस्ट वांटेड आतंकी तहव्वुर हुसैन राणा को दिल्ली में तिहाड़ की अंडा सेल में रखा जाएगा. आइए जानते हैं कितनी खतरनाक है यह अंडा सेल.
Photo Credit: PTI
अंडा सेल को खासतौर पर खतरनाक अपराधियों, खूंखार कैदियों, आतंकवादियों और हाई-रिस्क कैदियों को रखने के लिए डिजाइन किया गया है.
Photo Credit: PTI
इस सेल में बिजली नहीं होती. सेल के आसपास पूरा एरिया की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से रखी जाती है. एक कंट्रोल रूम से इस सेल और सेल के आसपास पेनी नजर रखी जाती है.
Photo Credit: PIXABAY
कंट्रोल रूम में बैठे ऑफिसर्स को अंडा सेल के आसपास छोटी से छोटी हरकत की जानकारी तुरंत पता चल जाती है.
Photo Credit: PIXABAY
अंडा सेल चारों तरफ से मोटी दीवारों और लोहे की सलाखों से घिरी होती है.
Photo Credit: PIXABAY
इस सेल में कोई खिड़की नहीं होती. सेल के अंदर बहुत कम रोशनी अंदर जाती है, जिससे दिन में भी अंधेरा-सा रहता है.
Photo Credit: PTI
बताया जाता है कि यह बम-प्रूफ (bomb-proof) होती है और कई बार बिजली से चार्ज की गई फेंसिंग से घिरी हो सकती है, ताकि कोई बाहर से हमला न कर सके या कैदी को भाग न सके.
Photo Credit: PIXABAY