20 July 2024
Credit: Pinterest
मॉनसून की वजह से कई इलाके जलमग्न हैं, वहीं, कई राज्यों में बाढ़ जैसी स्थिति देखने को मिल रही है.
Credit: Pinterest
लेकिन क्या आप जानते हैं कि आसमान से होने वाली बारिश कैसे मापी जाती है?
Credit: Pinterest
बारिश, बूंदाबांदी, जमने वाली बारिश और ओलों को आमतौर पर मानक वर्षामापी (rain gauge) से मापते हैं.
Credit: Pinterest
पूरी दुनिया में कहीं भी बारिश को मापने के लिए वर्षामापी यंत्र का उपयोग किया जाता है.
Credit: Pinterest
जो 40 सेमी ऊंचा और 11.3 सेमी व्यास वाला एक सिलेंड्रिकल कंटेनर होता है.
Credit: Pinterest
इस सिलेंड्रिकल कंटेनर के टॉप पॉइंट पर एक कीप रखा जाता है.
Credit: Pinterest
जितना पानी इसमें इकट्ठा होता है, उतनी बारिश होती है. बारिश को सामान्यतः मिलीमीटर में मापा जाता है.
Credit: Pinterest