05 Mar 2025
Cfredit: Pixabay, Pexels & Getty Images
आप हर दिन भारतीय करेंसी का इस्तेमाल जरूर करते होंगे. नोट को देखकर ये पता लगता है कि नोट 10, 20, 50. 100 या 500 का है.
Credit: Credit name
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जो देख नहीं सकते (blind people's वे नोटों की पहचान कैसे करते हैं?
Credit: Credit name
आपको बता दें कि बहुत कम लोगों को पता होता है कि नोट के किनारे आड़ी-तिरछी लाइन बनी होती है.
Credit: Credit name
भारतीय रिजर्व बैंक करेंसी की छपाई के समय नोट पर कुछ अलग तरह का निशान बनाते हैं.
Credit: Credit name
ये आड़ी-तिरछी लाइन से नकली नोटों की पहचान होती है. इसे आड़ी-तिरछी लाइन को ब्लीड मार्क्स कहते हैं.
Credit: Credit name
ये ब्लीड मार्क्स खासतौर पर उन लोगों के लिए बनाया जाता है, जो दिख नहीं सकते हैं..आड़ी-तिरछी लाइन की की मदद से वे लोग असली नोट की पहचान कर पाते हैं.
Credit: Credit name
तकनीकी भाषा में इसे ब्रेल फीचर कहा जाता है. यह निशान सामने की ओर अशोक चक्र के ऊपर लेफ्ट की तरफ होता है.
Credit: Credit name
रिजर्व बैंक की तरफ से जारी किए गए 20 से 500 तक के सभी नोटों पर ये अलग तरह का निशान होता है. लेकिन 10 के नोट पर इस तरह का कोई निशान नहीं होता है.
Credit: Credit name
वहीं, 100 रुपये के नोट पर यह निशान ट्राएंगल शेप में होता है. 500 के नोट में ये निशान सर्किल की तरह होता है.
Credit: Credit name
50 के नोट में ये निशान square की तरह होता है. वहीं, 200 के नोट पर यह निशान H की तरह होता है.
Credit: Credit name