घना कोहरा, शीतलहर, cold day, जानें किस आधार पर तय होता है मौसम

23 Dec 2023

Credit: PTI

कहीं कोहरा, कहीं शीतलहर और कहीं कोल्ड डे... मौसम से जुड़े ये शब्द आप खबरों में देखते, पढ़ते और सुनते होंगे. लेकिन क्या आपने गौर किया है कि इनको कौन तय करता है या ये कैसे तय किए जाते हैं.

Credit: PTI

मौसम विभाग के अनुसार, एक ठंडा दिन तब माना जाता है जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या उससे कम रहे और अधिकतम तापमान सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया जाए.

Cold Day

Credit: PTI

वहीं, बहुत घना कोहरा तब कहा जाता है, जब दृश्यता शून्य से 50 मीटर के बीच होती है. 51 से 200 मीटर के बीच दृश्यता को घना कोहरा, 201 से 500 को मध्यम और 501 से 1,000 मीटर के बीच दृश्यता को हल्का कोहरा कहा जाता है.

Fog

Credit: PTI

मैदानी इलाकों में जब न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है तो IMD शीतलहर की घोषणा करता है. शीतलहर की घोषणा तब भी की जाती है जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या उससे कम हो और सामान्य से 4.5 डिग्री कम हो. 

Cold Wave

Credit: PTI

वहीं , "गंभीर" शीतलहर तब होती है जब न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है या फिर तापमान सामान्य से 6.4 डिग्री सेल्सियस कम हो.

Severe Cold Wave 

Credit: PTI