वो खास मैटेरियल जिससे आर-पार नहीं जाती गोली, जानें कैसे बनती है बुलेट प्रूफ जैकेट

08 Oct 2024

सेना के जवान बुलेट प्रूफ जैकेट पहनते हैं, इस जैकेट को पहनने से गोली इंसान के शरीर में नहीं लगती है.

Credit:  AFP

बंदूक की गोली से बचने के लिए इस जैकेट को पहना जाता है लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि आखिर ये जैकेट किस चीज से बनी होती है.

Credit:  AFP

बुलेट प्रूफ जैकेट में ऐसा कौन-सा मैटेरियल होता है, जो स्पीड से आ रही गोल को भी रोक देती है. आइए जानते हैं यह जैकेट कैसे बनाई जाती है.

Credit: Getty Images

शुरुआत में बुलेट प्रूफ जैकेट अलग-अलग धातुओं की कई परतें जोड़कर बनाई जाती है लेकिन यह तरीका इतना कारगार नहीं थी.

Credit: AFP 

दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान फ्लेक जैकेट बनाई गई, इसमें बैलिस्टिक नाइलॉन फाइबर का इस्तेमाल होता था, लेकिन ये काफी भारी होती थी जिससे इसके इस्तेमाल में खासी दिक्कतें आईं.

Credit:  Reuters

साल 1960 में केवलर फाइबर (Kevlar fiber) की खोज हुई बस इसके बाद से ही वर्तमान बुलेटप्रूफ जैकेट का अस्तित्व सामने आया जिसके बाद से इसमें सुधार जारी है.

Credit:  Getty Images

बुलेटप्रूफ जैकेट में इस्तेमाल किये जाने वाले सबसे प्रसिद्ध है पदार्थ का नाम केवलर है जो कि एक पैरा- रैमिड सिंथेटिक फाइबर होता है.

Credit:  afp

केवलर नामक प्लास्टिक अपनी क्रिस्टलीय प्रकृति के कारण काफी कठोर होता है. यह स्टील से लगभग पांच गुना मजबूत होता है.

Credit:  Reuters

इसकी एक परत की मोटाई बहुत ही कम होती है. कई परतों को मिलाकर जैकेट की मोटाई निर्धारित की जाती है. बड़ी गोली को रोकने के लिए ज्यादा परतों वाली जैकेट की आवश्यकता होती है.

ये जैकेट दो लेयर्स में बनती है, सबसे ऊपर सेरेमिक लेयर होती है, जिसके नीचे बैलिस्टिक लेयर लगाई जाती है.

Credit:  Getty Images

जब गोली बुलेट प्रूफ जैकेट से टकराती है तो सबसे पहले सैरेमिक लेयर पर पड़ती है, ये लेयर इतनी मजबूत होती है कि इससे टकराते ही गोली का आगे वाला सिरा टूट जाता है.

Credit:  Getty Images

बैलिस्टिक लेयर इस एनर्जी को सोख लेती है इससे जैकेट पहने हुए व्यक्ति बच जाते हैं या कम से कम नुकसान होता है.

Credit:  Getty images