24 July 2025
जब भी आप बाहर कहीं खाने का सोचते हैं तब आप होटल, रेस्तरां और कैंटीन का ही नाम लेते हैं.
Photo: Pixabay
ये अंग्रेजी शब्द हिंदी वालों की जुबान पर भी अच्छे से चढ़ा हुए हैं.
Photo: Pixabay
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर इन्हें हिंदी में क्या कहते हैं? आइए आपको बताते हैं.
Photo: Pixabay
सबसे पहले बात करते हैं Restaurant की. रिस्तरां को हिंदी में भोजालय, भोजनालय या खानपान गृह कहते हैं,
Photo: Pixabay
वहीं, Hotel को हिंदी में अतिथिशाला या विश्रामगृह कहा जाता है. होटल में खाने की व्यवस्था हो ना हो, ठहरने की व्यवस्था जरूर होती है.
Photo: Pixabay
Canteen को हिंदी में अल्पाहार गृह कहते हैं. यह अधितकर किसी स्कूल, कॉलेज या ऑफिस में होती है.
Photo: Pixabay