Hotel, Canteen और Restaurant को हिंदी में क्या बोलते हैं?

24 July 2025

जब भी आप बाहर कहीं खाने का सोचते हैं तब आप होटल, रेस्तरां और कैंटीन का ही नाम लेते हैं.

Photo: Pixabay

ये अंग्रेजी शब्द हिंदी वालों की जुबान पर भी अच्छे से चढ़ा हुए हैं.

Photo: Pixabay

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर इन्हें हिंदी में क्या कहते हैं? आइए आपको बताते हैं.

Photo: Pixabay

सबसे पहले बात करते हैं Restaurant की. रिस्तरां को हिंदी में भोजालय, भोजनालय या खानपान गृह कहते हैं,

Photo: Pixabay

वहीं, Hotel को हिंदी में अतिथिशाला या विश्रामगृह कहा जाता है. होटल में खाने की व्यवस्था हो ना हो, ठहरने की व्यवस्था जरूर होती है.

Photo: Pixabay

Canteen को हिंदी में अल्पाहार गृह कहते हैं. यह अधितकर किसी स्कूल, कॉलेज या ऑफिस में होती है.

Photo: Pixabay