होटल से कौन-सा समान को घर ला सकते हैं, जो नहीं माना जाएगा चोरी, जानिए

10 Sep 2024

किसी फाइव या थ्री स्टार होटल में ठहरने वालों को कई सामान होटल की तरफ से कॉम्प्लीमेंट्री दिए जाते हैं. ये उस यात्री की सुविधा के लिए होते हैं, और साथ ही ये सिर्फ एक बार इस्तेमाल के लिए होते हैं. 

Credit:  Pexels

इन सामानों में तौलिया, चप्पल, शैम्पू, साबुन, बॉडी वाश, टूथ पेस्ट, ब्रश, टायलेट पेपर, बॉडी लोशन, लॉन्ड्री बैग आदि देते हैं.

इसके अलावा कुछ होटल यात्रियों को कंघी और तेल आदि भी देते हैं. इन सब के बाद कमरे में बहुत से सामान और भी रखे होते हैं, इनमें इलेक्ट्रॉनिक्स में टीवी, हेयर ड्रायर, स्टीम मग, कॉफी मशीन, पैंट्री आदि लगे हेाते हैं.

Credit:  Getty Images

ऐसे में आपकी जिम्मेदारी होती है कि आप ये समझें कि यहां से आप क्या लेकर जा सकते हैं. 

आइए जानते हैं कि होटल के किन सामान को अपने घर ला सकते हैं.

Credit:  Getty Images

होटल से टूथ ब्रश, साबुन, कंघी आदि ले जा सकते हैं. यही नहीं अगर आप कमरे की फ्रिज में रखे सामान जैसे चाकलेट और बियर आदि का पेमेंट कर दें तो आप उसे भी ले जा सकते हैं.

लेकिन कोई भी ऐसा सामान जैसे कि हैंगर, प्रेस, सजावट का सामान, पेंटिंग, तौलिया, मग, डोर मेट या तकिया, चादर, प्रेस वगैरह लेने पर आप पर कार्रवाई हो सकती है.

Credit:  Pexels

लॉन्ड्री बैग और कपड़े के बने रीयूजेबल शूज भी आप साथ ले जा सकते हैं. 

Credit:  Getty Images

इसके अलावा आपकी जिम्मेदारी होती है कि आपको शैंपू वगैरह ले लेना चाहिए ताकि वो होटल बरबाद न करे और आपके काम आ जाए.

Credit:  Getty Images

मसलन, कमरे में फ्रीज में वाइन, बियर या जूस चॉकलेट आदि दिख रहे हैं तो आपको पहले ही पता होना चाहिए कि होटल की प्रॉपर्टी है लेकिन आपके लिए फ्री नहीं है. 

Credit:  Getty Images