लड़की पर रंग डाला तो करनी पड़ेगी शादी, नहीं तो...यहां होली मनाने की गजब परंपरा

10 Mar 2025

होली के त्योहार पर सभी एक दूसरे को रंग लगाते हैं. रंग बिरंगे गुलाल और पानी वाले रंगों से यह फेस्टिवल धूम-धाम से सेलिब्रेट किया जाता है.

Credit:  Pixabay

होली के दौरान लोग एक-दूसरे से हंसी-ठिठोली भी करते हैं.

Credit:  Pixabay

लेकिन क्या आपको पता है होली के दौरान मनाई एक अजीबोगरीब परंपरा है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे.

Credit:  Pixabay

टाइम्स की खबर के अनुसार, भारत में एक ऐसी जगह है, जहां अगर कोई पुरुष किसी कुंवारी लड़की को रंग लगा देता है तो उसे लड़की से शादी करनी पड़ती है.

Credit:  Pixabay

यह अजीबोगरीब परंपरा झारखंड राज्य में रहने वाला संथाल आदिवासी समाज निभाता है.

Credit:  Pixabay

इस गांव में पुरुषों को यह अनुमति नहीं है कि वे किसी कुंवारी लड़की पर रंग लगाएं. अगर वे ऐसा करते हैं तो सजा के रूप में उन्हें शादी करनी पड़ती है.

Credit:  Pixabay

अगर लड़की युवक से शादी करने से मना कर दे तो रंग डालने के जुर्म में उस युवक की सारी संपत्ति रंग डाली गई लड़की के नाम करने की सजा मिलती है.

Credit:  Pixabay

यह अनोखी परंपरा झारखंड के पश्चिम सिंहभूम से पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी के कई इलाकों में प्रचलित है.

Credit:  Pixabay