11 Mar 2025
Credit: META
भारत में होली का त्योहार काफी धूमधाम से मनाई जाती है. भारत के अलावा और भी कई देशों में होली की तरह ही यह त्योहार मनाया जाता है....तो चलिए जानते हैं.
कंबोडिया में होली जैसा त्योहार चोल चन्नम थमे (Chol Chnam Thmey) मनाया जाता है. इस त्योहार में लोग एक-दूसरे पर पानी फेंकते हैं और बड़े धूमधाम और नाच- गाने के साथ मनाते हैं. साथ ही, पारंपरिक कपड़े भी पहनते हैं. यह अप्रैल के मध्य में मनाया जाता है.
Credit: Credit name
मासकारा (Masskara) त्योहार फिलीपींस के बैकोलोड शहर में हर साल अक्टूबर में मनाया जाता है. इस त्योहार को 'मुस्कान का त्योहार' भी कहा जाता है. यह फिलीपींस के बड़े त्योहारों में से एक है. इसमें लोग रंगीन मुखौटे पहनकर सड़कों पर उतरते हैं और नृत्य, परेड और पार्टियां आदि करते हैं.
Credit: Credit name
इटली में भी भारत की होली की तरह ही पर्व होता है, जिसे ऑरेंज बैटल कहा जाता है. फरवरी - मार्च के महीने में मनाए जाने वाले इस त्योहार में लोग आपस में रंग ही नहीं लगाते, बल्कि एक-दूसरे पर संतरे भी फेंकते हैं.
Credit: Credit name
बसंत ऋतु में जापान सुंदर गुलाबी रंग के चेरी ब्लॉसम फूलों से ढक जाता है. इन दिनों प्राकृतिक खूबसूरती का जश्न मनाने के लिए ही यह त्योहार है. इसे चेरी ब्लॉसम फेस्टिवल भी कहा जाता है. जापानी में हनामी का मतलब होता है, 'फूल देखना '.
Credit: Credit name
इटली के वेनिस में आयोजित होने वाला एक अनोखा वार्षिक उत्सव है, जो अपनी रंग-बिरंगी वेशभूषा और मुखौटों के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है. यह फरवरी-मार्च में मनाया जाता है. इस कार्निवल में कई अलग-अलग तरह के मुखौटे पहने जाते हैं.
Credit: Credit name