28 Nov 2024
अगर आप हिंदी और उर्दू भाषा समझते हैं तो यह भी जानते होंगे कि हिंदी सीधी तरफ से लेफ्ट टू राइट लिखी जाती है.
Credit: Freepik
वहीं, उर्दू कॉपी के पीछे की तरफ से शुरू की जाती है और राइट टू लेफ्ट लिखी जाती है. लेकिन क्या आप इसके पीछे का कारण जानते हैं? आइए बताते हैं.
Credit: Meta AI
हिंदी और उर्दू दोनों भाषाएं भारतीय उपमहाद्वीप की प्रमुख भाषाएं हैं और इन दोनों में बहुत समानताएं पाई जाती हैं, लेकिन इनकी लिपियां अलग-अलग होती हैं.
Credit: Pixabay
हिंदी की लिपि देवनागरी है, जबकि उर्दू की लिपि अरबी है.
Credit: Meta AI
उर्दू की लिपि अरबी-अफ़्रीकी परिवार से संबंधित है, और अरबी जैसी भाषाओं को दाएं से बाएं (right-to-left) लिखा जाता है.
Credit: Meta AI
अरबी लिपि, जो उर्दू के लिए भी इस्तेमाल होती है, दाएं से बाएं लिखने की परंपरा को अपनाती है.
Credit: Meta AI
अरबी लिपि को दाएं से बाएं लिखने की वजह यह थी कि प्राचीन समय में हाथ से लिखने के दौरान लोग अपने दाहिने हाथ से लिखते थे, और चूंकि अधिकतर लोगों का दाहिना हाथ मुख्य हाथ होता है, इसलिए दाहिने हाथ से बाएं दिशा में लिखना आसान होता था.
Credit: Meta AI
वहीं, हिंदी की लिपि देवनागरी बाएं से दाएं (left-to-right) लिखी जाती है, जैसा कि अंग्रेजी और अन्य पश्चिमी भाषाओं में होता है.
Credit: Freepik
यह लिपि प्राचीन भारतीय लिपि ब्राह्मी से विकसित हुई है, और इसका प्रयोग भारतीय उपमहाद्वीप में विभिन्न भाषाओं में किया जाता है.
Credit: Freepik