‘जो गरजते हैं, वो बरसते नहीं’... क्या हकीकत में भी ऐसा होता है

08 July 2025

हिंदी में एक कहावत है कि ‘जो बादल गरजते हैं, वो बरसते नहीं’.

Credit: Pixabay

यह कहावत उन लोगों के लिए कही जाती है जो केवल दिखावा करते हैं या धमकी देते हैं लेकिन वास्तव में कुछ करते नहीं हैं.

Credit: Pixabay

अगर इस कहावत को बादल से जोड़ा जाए तो क्या वाकई इस बात में सच्चाई है कि जो बादल गरजते हैं वो बरसते नहीं है?

Credit: Pixabay

आइए इसके पीछे की सच्चाई और वैज्ञानिक कारण जानते हैं.

Credit: Pixabay

दरअसल, ये कहावत ड्राय थंडरस्टॉर्म (सूखा गरज वाला तूफान) पर लागू होती है.

Credit: Pixabay

Hongkong Observatory.gov के अनुसार, यह एक ऐसा तूफान होता है, जिनमें बादल गरजने की आवाज और बिजली गिरती दिखाई होती है, लेकिन बारिश बारिश ज़मीन तक नहीं पहुंचती.

Credit: Pixabay

इस बारिश में बूंदें गिरती तो हैं, लेकिन जमीन पर पहुंचने से पहले हवा में ही सूख (evaporate) जाती हैं.

Credit: Pixabay

लेकिन हर मामले में ऐसा नहीं, कई बार बादल गरजते हैं और बारिश भी होती है, लेकिन अगर सूखा तूफान है तो गरजने वाले बादल बरसते नहीं है.

Credit: Pixabay

इस प्रकार की स्थिति को मौसम विज्ञान में "विर्गा (Virga)" कहा जाता है. ऐसा ज्यादातर अमेरिका के पश्चिमी इलाकों में होता है.

Credit: Pixabay