13 Sep 2024
हिन्दी दिवस के मौके पर सोशल मीडिया पर हिन्दी को प्रमोट करने को लेकर कई पोस्ट हैं.
लेकिन, हम जिन चीजों का इस्तेमाल करते हैं, जिनका हिन्दी नाम भी बहुत कम लोगों को बता है. इसमें पासपोर्ट भी एक है.
क्या आप जानते हैं कि पासपोर्ट को हिन्दी में क्या बोलते हैं? बहुत कम लोगों को इसका जवाब पता होगा.
इंटरनेट पर पासपोर्ट के हिन्दी नाम अभय पत्र, अनुमतिपत्र, पारपत्र, राहदारी, गमनपत्र बताए गए हैं.
लेकिन, सरकारी अधिकारियों के अनुसार इसका हिन्दी नाम पारपत्र होता है.
पारपत्र उस दस्तावेज के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जो किसी भी चीज को बाहर भेजने के लिए किया जाता है.
आम तौर पर पासपोर्ट के रूप में पासपोर्ट शब्द का ही इस्तेमाल होता है, मगर इसे पारपत्र भी कहा जा सकता है.