हिमाचल की इस झील से आती है बांसुरी की आवाज! कई साल पहले मरे शख्स से जुड़ी है कहानी

14 July 2025

Credit: Pixabay

हिमाचल के स्पिति में स्थित चंद्रताल झील को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं, यहां की खूबसूरती और चमकता हुआ झील का पानी हर किसी को लुभाता है.

Credit: Pixabay

इस झील को लेकर कई कहानियां भी मशहूर है, जिनमें से एक है बांसूरी की धुन.

Credit: Pexels

कहा जाता है कि चंद्रताल झील पर अक्सर बांसूरी की आवाज सुनाई देती है, लेकिन कोई दिखाई नहीं देता.

Credit: Pexels

बहुत समय पहले, एक चरवाहे को यह झील मिली और उसने वहां अपनी बांसुरी बजाई. बांसुरी की धुन सुनकर एक जलपरी उससे प्रेम करने लगी.

Credit: जगंोवोब

उसने उसे पानी के भीतर सांस लेने की शक्ति का आशीर्वाद दिया और उससे वादा करवाया कि वह उसके बारे में कभी किसी को नहीं बताएगा.

Credit: हलेजतोेप

उन्होंने चुपके से शादी कर ली, लेकिन सर्दी आने और झील के जम जाने के कारण उन्हें अलग होना पड़ा, और गर्मियों में फिर से मिलने का वादा किया.

Credit: Pixabay

Reddit पोस्ट के अनुसार, अपने गांव वापस आकर, उसे उसकी बहुत याद आती थी.

Credit: Pexels

एक दिन, अपनी पत्नी से झगड़े के बाद, उसने अपने गुप्त प्रेम का खुलासा किया.

Credit: Pixabay

किसी ने उस पर विश्वास नहीं किया, इसलिए वह गांव वालों को झील पर ले गया और अपनी बांसुरी बजाई, लेकिन जलपरी प्रकट नहीं हुई क्योंकि उसने अपना वादा तोड़ दिया था.

Credit: Unsplash

उस रात बाद में, वह माफ़ी मांगने के लिए अकेले झील पर लौटा. जलपरी, बहुत दुखी होकर, उससे कहा कि वे अब कभी साथ नहीं हो सकते.

Credit: Pixabay

दुखी होकर, चरवाहा झील में कूद गया और मर गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्हें आज भी रात में बांसुरी की आवाज सुनाई देती है.

Credit: Pixabay