इस राज्य में 1000 से अधिक पुलिस कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती, महिलाएं भी करें अप्लाई

08 Oct 2024

पुलिस में नौकरी करने की इच्छा रखते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है.

हिमाचल प्रदेश में 1000 से अधिक पुलिस कॉन्स्टेबल की भर्ती निकली है. इसका नोटिफिकेशन हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने जारी किया है.

1088 पुलिस कॉन्स्टेबल की वैकेंसी में 708 पुरुषों और 308 महिलाओं के लिए है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है.

आवेदन हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर जाकर करना है.

कॉन्स्टेबल पदों पर उम्मीदवारों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा, शारीरिक मापदंड परीक्षा, मेडिकल टेस्ट और लिखित परीक्षा के बाद किया जाएगा.

हिमाचल प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल पद पर भर्ती होने के बाद पे बैंड लेवल-3 (20200-64000 रुपये) के अनुसार सैलरी मिलेगी.

पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 12वीं पास होना चाहिए.

इसके लिए उम्र सीमा जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए 18 से 26 साल है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी.