23 July 2025
Photo: Pixabay
अगर आप अच्छी खासी सैलरी पर नौकरी करना चाहते हैं, तो मार्केट में कुछ ऐसी नौकरियां हैं जो आपके लिए बेस्ट हैं.
Photo: Pixabay
आप अपना करियर Ethical Hacker, Prompt Engineer, Crypto Analyst के तौर पर बना सकते हैं.
Photo: Pixabay
एथिकल हैकर का काम कंरपनियों के सिक्योरिटी सिस्टम और नेटवर्क को मजबूत करना होता है. इसके लिए अलग से सर्टिफिकेशन कोर्स किया जाता है.
Photo: Pixabay
इसके बाद है प्रॉमप्ट इंजीनियर. इनका काम AI मॉडल जैसे GPT, DALL·E आदि को कमांड देना होता है.
Photo: Pixabay
प्रॉमप्ट इंजीनियर बनने के लिए Python, Java आदि कोडिंग सॉफ्टवेयर सीखने होते हैं. इनमें सभी कंपनियां अच्छी सैलरी देती हैं.
Photo: Pixabay
बिटकॉइन, एथेरियम जैसी क्रिप्टोकरेंसी की ट्रेंड, वॉल्यूम और मूवमेंट को जांचने परखने का काम क्रिप्टो एनालिस्ट का होता है.
Photo: Pixabay
एक क्रिप्टो एनालिस्ट कंपनियों को क्रिप्टो निवेश पर सलाह देता है, रिपोर्ट बनाता है. यहां शुरुआती सैलरी 10 से 12 लाख होती है और आगे बढ़ती भी है.
Photo: Pixabay
इन नौकरियों की खास बात ये है कि अगर आपके पास कॉलेज की डिग्री नहीं है और आपके पास टेलेंट हैं तब भी आपको नौकरी मिल जाएंगी.
Photo: Pixabay