कौन सी हैं वो 5 जगहें, जहां मरना मना है! फिर यहां के लोग कैसे रहते हैं?

06  Mar 2025

Credit: Meta

दुनिया में अलग-अलग जगहों पर कई चीजें बैन होती है. जैसे-कहीं नॉनवेज खाना, कहीं फोटो खींचना तो कहीं काले कपड़े पहनना.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में ऐसी 5 जगहें हैं जहां मरना बैन  है. जी हां, ये सच है तो चलिए जानते हैं, वे कौन सी अनोखी जगहें हैं. 

आर्कटिक शहर की नो डेथ पॉलिसी के पीछे की वजह यह है कि यहां दफनाए गए शव सड़ते नहीं हैं. डेड बॉडी सड़ती नहीं है, बल्कि जम जाती हैं. 

1.Longyearbyen, Norway

इस जगह पर हेल्थ केयर की सुविधा काफी खराब है. अस्पतालों और डॉक्टरों की कमी है. इसलिए यहां लोगों को बीमार पड़ने से मना किया गया है. इसके साथ ही शहर की जनसंख्या में कमी के कारण इस जगहों पर मरने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. 

2.Sellia, Italy

कुग्नॉक्स, फ्रांस (Cugnaux, France) में सारे स्थानीय कब्रिस्तान भर गए थे, क्यूग्नॉक्स के मेयर ने अधिकारियों से नया कब्रिस्तान खोलने की अनुमति न मिलने के कारण मृत्यु पर प्रतिबंध लगा दिया था.

3. Cugnaux, France

शिंटो धर्म के अनुसार, जापानी द्वीप इत्सुकुशिमा को एक पवित्र स्थान माना जाता है. 1868 तक, यहां मरने या बच्चे को जन्म देने की अनुमति नहीं थी. इस द्वीप पर अभी भी कोई कब्रिस्तान या अस्पताल नहीं है. 

4. Itsukushima, Japan

इस शहर के मेयर को वर्ष 2000 में मृत्यु पर प्रतिबंध लगाना पड़ा था, क्योंकि यहां नए कब्रिस्तान बनाने की परमिशन नहीं दी गई. मेयर ने खुद कहा कि यह प्रतिबंध "एक बेतुकी स्थिति का मुकाबला करने के लिए एक बेतुका कानून है. 

5.Le Lavandou, France