11 Mar 2025
Credit: Getty Images
आजकल बिगड़ती लाइफ स्टाइल, स्ट्रेस और सही खानपान न होने के कारण हार्ट अटैक के मामले काफी ज्यादा बढ़ गए हैं.
ऐसे में हार्ट से जुड़ी कई तरह की बीमारियां हो रही हैं. जैसे- हार्ट अटैक, हार्ट स्ट्रोक और हार्ट ब्लॉकेज. ऐसी स्थिति में डॉक्टर मरीजों को सर्जरी कर ब्लॉकेज हटाने की सलाह देते हैं.
इस सर्जरी में ब्लॉकेज हटाने के लिए ऑपरेशन करने के बाद स्टेंट डाला जाता है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस स्टेंट का क्या इस्तेमाल है और इसे क्यों इस्तेमाल किया जाता है और ये दिखता कैसा है.
हार्ट में लगाने वाला स्टेंट ऐसा दिखता है.
जब हार्ट सही तरीके से काम नहीं करता है तो मेडिकल भाषा में इसे धमनियों में ब्लड फ्लो का सही तरीके से संचार न होना कहते हैं, ऐसी कंडीशन में स्टेंट डालने की जरुरत होती है.
जब हार्ट ब्लॉक हो जाता है तो खून सही तरीके से फ्लो नहीं कर पाता है और दिल रूक-रूक कर काम करता है. ऐसे में हार्ट-बीट कम या ज्यादा होती है.
ऐसी स्थिति में मरीज की धमनियों में स्टेंट डालकर धमनियों में ब्लड फ्लो का सर्कुलेशन सही किया जाता है.