15 Apr 2025
आपने फिल्मों में देखा होगा कि कोई अनजान शख्स एक फटा नोट दिखाता है और दूसरा शख्स लाखों रुपये दे देता है. क्या ऐसा हकीकत में भी होता है?
Credit: Pixbay
ऐसा ही कुछ हकीकत में होता है, जिसे लोग हवाला के नाम से जानते हैं. ऐसे में जानते हैं कि आखिर हवाला कैसे काम करता है और पैसा कैसे ट्रांसफर होता है?
Credit: Pixbay
हवाला का मतलब 'के एवज में' होता है. ये 8वीं सदी से चला आ रहा है. लेकिन, डिक्लेयर पैसा नहीं होने की वजह से ये गैर कानूनी है. साथ ही इस पैसे का कोई रिकॉर्ड नहीं होता है.
Credit: Pixbay
दरअसल, हवाला एक तरह का गैर कानूनी सिस्टम है, जिससे बिना किसी अकाउंट नंबर के पैसे एक जगह से दूसरे जगह मिल जाता है. इसमें पैसों का लेन-देन सिर्फ कैश में ही होता है.
Credit: Pixbay
इसमें बैंकों की मदद नहीं ली जाती और पूरा काम विश्वास पर होता है. इसमें एक तरह से रिसिवर और सेंडर दो पार्टी होती है.
Credit: Pixbay
जिसे पैसे भेजने होते हैं वो सेंडर को पैसे भेजता है और वो फिर वो रिसिवर की डिटेल देता है. यहां जिसे पैसे लेने होते हैं, वो रिसिवर से पैसे ले लेता है.
Credit: Pixbay
ऐसे में पैसे भेजने वाला शख्स पैसे लेने वाले शख्स को रिसिवर की डिटेल दे देता हैं, जहां किसी एक सबूत के आधार पर पैसा मिल जाता है.
Credit: Pixbay