नॉर्थ अमेरिका के कैम्ब्रिज में स्थित 'Harvard University' दुनिया के नामी और बड़े विश्वविद्यालय में से एक है, यहां पढ़ाई करना बहुत से छात्रों का सपना होता है.
आर्थिक स्थिति या अन्य कारणों की वजह से कई छात्रों का ये सपना अधूरा रह जाता है. इस यूनिवर्सिटी का सर्टिफिकेट करियर में सफल होने के लिए बहुत काम आ सकता है.
लेकिन अब आप परेशान ना हों क्योंकि घर बैठे आप हार्वर्ड विश्वविद्यालय से फ्री में कोर्स कर सकते हैं. बिना पैसे दिए घर बैठे आपके पास इस नामी विश्वविद्यालय का सर्टिफिकेट आ सकता है.
दरअसल, हार्वर्ड विश्वविद्यालय अपनी वेबसाइट के जरिए कई सारे फ्री ऑनलाइन कोर्स करवाता है. ऐसे में आपको इस मौके का फायदा जरूर उठाना चाहिए.
कंप्यूटर साइंस फॉर बिजनेस प्रोफेशनल: अगर आपके करियर के लिए यह कोर्स जरूरी है तो यहां से आपको फ्री में जरूर करना चाहिए.
चाइना फर्स्ट एम्पायर एंड द राइज़ ऑफ बुद्धिज़म: इतिहास में रुचि रखने वाले छात्र यह कोर्स फ्री में हार्वर्ड विश्वविद्यालय की वेबसाइट से कर सकते हैं. इसके अलावा सोशल साइंस और साहित्य से जुड़े कई फ्री सर्टिफिकेट कोर्स उपलब्ध हैं.
कंप्यूटर साइंस और प्रोग्रामिंग के छात्रों के लिए हार्वर्ड जावा (JAVA), पाएथन (Python) आदि कंप्यूटर से जुड़े ढेरों फ्री कोर्स करवा रहा है.