हरियाणा में एकदम से बदले रुझान... जानिए किन वोटों की नहीं की जा रही गिनती?

08 Oct 2024

हरियाणा विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती की जा रही है. लेकिन, कुछ वोट ऐसे हैं, जिनकी गिनती नहीं हो रही है. 

Credit: PTI

जी हां, अभी भी कुछ वोटों की गिनती नहीं जा रही है और जरुरत पड़ने पर ही उन वोटों की गिनती की जाएगी. 

Credit: PTI

कौन से हैं वोट? दरअसल, इन वोटों को टेंडर वोट कहा जाता है और टेंडर वोट की गिनती नहीं की जाती है. 

Credit: PTI

कुछ विशेष परिस्थितियों में ही टेंडर वोट गिने जाते हैं, जिसमें किसी उम्मीदवार को बराबर वोट मिलना भी शामिल है. 

Credit: PTI

कई ऐसे मामले हैं, जिनमें टेंडर वोट की गिनती को लेकर कोर्ट ने फैसला सुनाया है. इसकी काउंटिंग को लेकर कोर्ट की ओर से फैसला सुनाया जाता है.

Credit: PTI

कौन देता है टेंडर वोट? ये वोट वो लोग देते हैं, जिन्हें चुनाव बूथ पर वोट डालने में मुश्किल होता है.

Credit: PTI

कई वोटर्स की शिकायत रहती है कि वो वोट देने जाते हैं और पता चलता है कि उनका वोट कोई दे चुका है. 

Credit: PTI

ऐसे में वे बैलेट पेपर के जरिए वोट देते हैं और उन वोट को टेंडर वोट कहा जाता है. इनकी गिनती नहीं की जाती है. 

Credit: PTI