09 March 2025
Photo Credit: PIXABAY
देश में लाखों छात्र IIT-JEE और NEET जैसे एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करते हैं, लेकिन हार्वर्ड के प्रोफेसर का कहना है कि बच्चों के भविष्य के लिए यह उतना भी जरूरी नहीं है.
हार्वर्ड बिजनेस स्कूल में प्रोफेसर भारत एन. आनंद का मानना है कि पेरेंट्स को अपने बच्चों को कंप्यूटर साइंस या टेक्नोलॉजी के बारे सिखाने से ज्यादा स्किल्स पर ध्यान देना चाहिए.
इंडिया टुडे कॉनक्लेव में 'Future.Ai: The New Classroom' पर चर्चा करते हुए प्रोफेसर ने एक स्टडी का भी जिक्र किया.
हाल ही में 'द वॉल स्ट्रीट जर्नल' में छपी एक स्टडी का जिक्र करते हुए प्रोफेसर ने बताया कि टेक एक्सपर्ट्स अपने बच्चों को कंप्यूटर साइंस नहीं सीखने के लिए कह रहे हैं.
टेक एक्सपर्ट्स अपने बच्चों को कंप्यूटर साइंस या बेसिक कोडिंग सीखने के बजाय डांस करना, दूसरों से कैसा व्यवहार करना चाहिए और यहां तक कि प्लंबिंग (पानी की पाइपों को ठीक करना) आदि सिखा रहे हैं.
प्रोफेसर ने बताया कि टेक एक्सपर्ट्स अपने बच्चों से इसलिए ऐसा कह रहे हैं क्योंकि मशीन इंटेलिजेंस इन स्किल्स का मुकाबला नहीं कर सकते हैं.
उनका कहना है कि पेरेंट्स को अपने बच्चों को ऐसे स्किल्स सीखने पर जोर देना चाहिए जो मशीन इंटेलिजेंस से प्रभावित न हों.
बच्चों को क्रिएटिव बनाने पर जोर दें, फैसले लेने की समझ विकसित करें, आर्ट और म्यूजिक सिखाएं, ह्यूमन इमोशन और सहानभूति के बारे में बताएं.