17 APRIL 2025
हर साल दुनिया भर से लाखों लोग हज के लिए जाते हैं. भारत से इस साल 1 लाख 5 हजार लोग हज के लिए जा रहे हैं.
हज एक फर्ज है, जो मुस्लिमों को अदा करना होता है. यह फर्ज अदा करने हर साल दुनिया भर से मुस्लिम पुरुष और महिलाएं हज करने के लिए सऊदी अरब के शहर मक्का में जुटती हैं.
हज के लिए जो हज कमिटी की तरफ से फ्लाइट की शुरुआत 29 अप्रैल से हो रही है. अरबी साल के आखिरी महीने जिलहज को हज का महीना माना जाता है.
हज के लिए अलग-अलग देशों का कोटा तय है. हर साल 18 लाख से 25 लाख तक लोग हज करते हैं.
हज कमेटी सरकारी सुविधाओं वाली यात्रा संभालती है. इसलिए HCI (Haj Committee of India) की ओर से भेजे जाने वाले यात्रियों को कम खर्च पड़ता है.
हज में खर्च की बात करें तो एक हज यात्री का खर्च करीब 3.5 से 4.5 लाख तक आता है.
वहीं, जो लोग भारत के निजी ऑपरेटरों के कोटे से जाते हैं, उनकी हज यात्रा का खर्च एक आदमी पर 7 से 10 लाख आता है.