H-1B वीजा बिना US में नौकरी मुमकिन नहीं! जानें खास बातें
By Aajtak Education
10 February, 2023
अमेरिका में नौकरी करनी है तो H-1B वीजा होना जरूरी है. इसे वर्क वीजा या वर्क परमिट भी कहा जाता है.
H-1B वीजा, एक गैर-अप्रवासी वीजा है जिसके तहत अमेरिकी कंपनियां विदेशी कर्मचारियों को हायर कर सकती हैं.
टेक्निकल कंपनियां भारत और चीन जैसे देशों से हर साल हजारों कर्मचारियों को नियुक्त करने के लिए इस वीजा पर निर्भर करती हैं.
मौजूदा प्रक्रिया के तहत किसी व्यक्ति को अपने देश के अमेरिकी दूतावास में वीजा पर मुहर के लिए आवेदन करना पड़ता है.
एच-1बी वीजा पाने के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में कम से कम ग्रेजुएशन डिग्री या हायर डिग्री होनी चाहिए.
एच-1बी वीजा आमतौर पर केवल 3 साल के लिए होता है, लेकिन इसे जरूरत के आधार पर बढ़वाया भी जा सकता है.
हर साल 85,000 H-1B वीजा दिए जाते हैं, जिनमें से 20,000 अमेरिकी संस्थानों से हायर डिग्री रखने वाले वर्कर्स के लिए अलग रखे जाते हैं.
बाकी बचे 65,000 वीजा एक लॉटरी सिस्टम से दिए जाते हैं. एच-1बी वीजा की बढ़ती मांग की वजह से प्रक्रिया को सरल भी बनाया जा रहा है.
ये भी देखें
क्या होता है सहायक नगर निवेशक का काम, जिन्हें बिहार सरकार दे रही 1.5 लाख सैलरी
HDFC, PAYTM, SYSKA, PVR... मशहूर कंपनियों के फुल फॉर्म जानते हैं आप
सस्ती, सुंदर, टिकाऊ... सिरेमिक छोड़ अब ये खास टाइल्स लगवा रहे लोग!
इस देश में पैर नहीं रख सकते पाकिस्तानी, उनके पासपोर्ट पर भी लिखी है ये बात