Angry

गुस्सा आने पर हो जाते हैं बेकाबू? इन चार तरीकों से करें कंट्रोल

AT SVG latest 1

21 Dec 2023

angry 01

एक मनुष्य में कई प्रकार की भावनाएं होती हैं और यह होना भी आवश्यक है. गुस्सा भी उन्हीं भावों में से एक है. 

angry 02

गुस्सा इंसान का सबसे बड़ा शत्रु होता है, क्योंकि गुस्से में हम कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिस पर बाद में सिर्फ पछतावा ही होता है.

angry 03

मनुष्य को अपने गुस्से पर हमेशा ही कंट्रोल होना चाहिए, इससे बड़ी मुसीबत टल सकती है. आइए जानते हैं कैसे आप अपने गुस्से पर काबू पा सकते हैं. 

angry 04

जब भी अगर आपको गुस्सा आए तो चुप रहने की कोशिश करें, नहीं तो विवाद और बढ़ता चला जाएगा. 

मौन रहें

angry 05

बहुत अधिक गुस्सा आ रहा हो तो कुछ वक्त के लिए उस जगह से हट जाना चाहिए जहां बहस या बातचीत हो रही है. 

जगह से हट जाएं

angry 06

हालांकि, सामने वाले को ये बताकर हटें कि अभी सही वक्त नहीं है बात करने का. आप थोड़ी देर बाद उस विषय पर बात करेंगे.

Angry 07

क्रोध को कंट्रोल करने का एक अनोखा तरीका भी है, जैसे कि आप उल्टी गिनती गिनना शुरू करें. इससे आपका गुस्सा धीरे-धीरे गायब होने लगता है. 

उल्टी गिनती बोलें

angry 08

संगीत कई ज़ख्मों में काम आता है, गुस्से में भी संगीत सुनने से शांति प्रदान होती है. जब आपको बहुत तेज गुस्सा आ रहा है तो खुद को शांत करने के लिए आप संगीत सुन सकते हैं. 

संगीत करेगा काम