Govt Job: राजस्थान में चतुर्थ श्रेणी के 53,749 पदों पर होगी भर्ती, 21 मार्च से करें अप्लाई

09 Mar 2025

Credit: META

सरकारी  नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है.

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

इस भर्ती के माध्यम से 53,749 पोस्ट भरे जाएंगे.  इस पोस्ट पर 10वीं पास भी आवेदन कर सकते हैं.

इस पोस्ट पर आवेदन करने के लिए आपको राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा.

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 - 40 साल होनी चाहिए. वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार उम्र में छूट दी जाएगी.

इस पोस्ट पर आवेदन करने वाले सामान्य, क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को  600 रुपए लगेंगे.

इस पोस्ट पर आवेदन करने वाले सामान्य, क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को  600 रुपए लगेंगे.

अगर आपका सिलेक्शन होता है तो आपको पे मैट्रिक्स लेवल - 1 के अनुसार दी जाएगी.

इस भर्ती के लिए सबसे पहले लिखित परीक्षा ली जाएगी, इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा.

इस परीक्षा में 10वीं के लेवल के सवाल पूछे जाएंगे और परीक्षा हिन्दी और अंग्रेजी दोनों मीडियम में होंगे.