2 Mar 2025
Credit: META
राजस्थान हाई कोर्ट में सिविल जज भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया है.
इस भर्ती पर आवेदन के लिए आपको हाई कोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाना होगा. आवेदन एक मार्च से शुरू हो गए हैं.
इस भर्ती के माध्यम से कुल 44 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें सामान्य के लिए 17 पद, एससी- 07 पद, एसटी- 05 पद, ओबीसी- 09 पद, ईडब्ल्यूएस : 04 पद, एमबीसी के 02 पदों पर भर्ती की जाएगी.
इस पोस्ट पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ में ग्रेजुएशन की डिग्री की डिग्री होनी चाहिए.
इसके साथ ही उम्मीदवारों को देवनागरी लिपि में हिंदी भाषा का ज्ञान होना चाहिए. वहीं, राजस्थान की बोलियों और रीति-रिवाजों का ज्ञान होना भी जरूरी है.
इस पोस्ट पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए. सरकारी नियमों के अनुसार रिजर्व कैटेगरी को छूट दी जाएगी
राजस्थान हाई कोर्ट में सिविल जज के पोस्ट पर सिलेक्शन होने वाले उम्मीदवारों को 77,840 - 1,36,520 रुपए प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी. इस पोस्ट पर भर्ती के लिए सबसे पहले प्रीलिम्स एग्जाम, मेंस एग्जाम और इंटरव्यू लिए जाएंगे.
आवेदन करने वाले सामान्य, ओबीसी (क्रीमी लेयर), अन्य राज्य के उम्मीदवार को 1500 रुपए लगेंगे. वहीं, ओबीसी एनसीएल, एमबीसी, ईडब्ल्यूएस को 1250 रुपए, और एससी, एसटी, पूर्व सैनिक, पीडब्ल्यूडी के लिए 800 रुपए लगेंगे.
आवेदन करने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट hcraj.nic.in/ पर जाना होगा.