21 Mar 2025
अगर आप नौकरी की तलाश में हैं, तो परेशान न हों. कई जगहों पर भर्तियां निकाली गई हैं, जिनमें आप आवेदन कर सकते हैं.
अगर आप बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने के इच्छुक हैं, तो आपके लिए सुनहरा मौका है.
भारत सरकार के अधीन कार्यरत इंडिया एक्जिम बैंक (EXIM Bank) ने मैनेजमेंट ट्रेनी, डिप्टी मैनेजर और चीफ मैनेजर समेत कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
बैंक ने कुल 28 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 22 मार्च 2025 से शुरू हो जाएंगे. योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट eximbankindia.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे.
गेल इंडिया में एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के बंपर पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों पर 1.80 लाख तक सैलरी मिलेगी. योग्यता आदि जानकारी के लिए gailonline.com पर विजिट कर सकते हैं.
कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और सीनियर रेजिडेंट के कुल 113 पदों पर सीधी भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है.
भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है और उम्मीदवार 20 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. याद रखें इंटरव्यू 27 मार्च को होगा
भर्ती वॉक-इन इंटरव्यू के माध्यम से की जाएगी. उम्मीदवारों का चयन उनकी शैक्षणिक योग्यता और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर होगा.
वहीं, राजस्थान ग्रुप डी भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म 19 अप्रैल 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे.
कैंडिडेट्स निर्धारित तिथि के भीतर आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर फॉर्म फिल कर सकते हैं.
इसके अलावा बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) ने ग्रुप C के तहत जूनियर क्लर्क के 199 पदों पर भर्ती का ऐलान किया है.
इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 मार्च 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक अभ्यर्थी 17 अप्रैल 2025 तक BHU की आधिकारिक वेबसाइट bhu.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
वहीं, इंडियन आर्मी ने अग्निवीर भर्ती 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आवेदन 12 से 10 अप्रैल 2025 तक किए जा सकते हैं.
इस भर्ती के तहत अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर, अग्निवीर ट्रेड्समैन, सैनिक तकनीकी नर्सिंग समेत विभिन्न पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
भर्ती की लिखित परीक्षा जून 2025 में आयोजित की जा सकती है, हालांकि सटीक तारीख के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर नजर बनाए रखनी होगी.
अगर आप इलाहाबाद हाईकोर्ट में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए शानदार मौका है. इलाहाबाद हाईकोर्ट जल्द ही रिसर्च एसोसिएट के पदों पर भर्ती निकली है.
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 15 मार्च 2025 से 1 अप्रैल 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट allahabadhighcourt.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.