SSC CHSL भर्ती के लिए आवेदन शुरू, 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन

25 June 2025

अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है.

कर्मचारी चयन आयोग ने SSC CHSL भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है.

इस पोस्ट के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in. पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 

इसके भर्ती के माध्यम से 3131 पोस्ट भरे जाएंगे. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 100 रुपये का भुगतान करना होगा. 

इस पोस्ट के लिए आवेदन 23 जून से शुरू हो चुके हैं और आवेदन की लास्ट डेट 18 जुलाई है.

इस पोस्ट पर 12वीं पास उम्मीदवार भी अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की सैलरी 18 साल से लेकर 27 साल के बीच होनी चाहिए. 

इस भर्ती के माध्यम से लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी)/जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट, डेटा एंट्री ऑपरेटर के पद भरे जाएंगे.

आवेदन के लिए जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस को 100 रुपए और एससी/एसटी/महिला को कोई भी आवेदन फीस नहीं देना होगा.  

सेलेक्शन के लिए टियर - 1 और टियर - 2 एग्जाम लिए जाएंगे. इसके बाद स्किल टेस्ट/टाइपिंग टेस्ट के आधार पर सेलेक्शन होगा.