जॉब छोड़े बिना करें सरकारी नौकरी की तैयारी, जानें कैसे
By: Aajtak Education
February, 14, 2023
सरकारी नौकरी पाने के लिए अपनी फुल टाइम जॉब या प्राइवेट जॉब छोड़ने की जरूरत नहीं है. सिर्फ सही टाइम मैनजमेंट और प्लानिंग की जरूरत है.
प्लानिंग: एक समय में एक ही एग्जाम पर फोकस करें. उसी के आधार पर तैयारी की प्लानिंग कर सकेंगे.
सिलेबस समझें: सरकारी नौकरी की तैयारी से पहले सिलेबस और एग्जाम पैटर्न समझना बहुत जरूरी है.
टाइम टेबल बनाएं: अपनी जॉब शिफ्ट के बाद या पहले 2 से 3 घंटे का समय निकालकर पढ़ाई करें.
वीक ऑफ का यूज: वीक ऑफ डे पर सरकारी नौकरी की तैयारी को ज्यादा से ज्यादा समय दें.
अप टू डेट रहें: सरकारी नौकरी की परीक्षाओं में करंट अफेयर्स सेक्शन का बहुत महत्व होता है. टीवी के बजाए अखबार पढ़ सकते हैं.
मॉक टेस्ट: इससे न सिर्फ आप सेल्फ एनालिसिस कर सकेंगे. बल्कि आगे की तैयारी के लिए बेहतर प्लानिंग भी कर सकते हैं.
कॉन्फिडेंट रहें: फुल टाइम जॉब के साथ सरकारी नौकरी की तैयारी करनी है तो सेल्फ कॉन्फिडेंट बहुत जरूरी है.
ये भी देखें
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स लिए खुशखबरी, टेक्नीशियन पद यहां निकली भर्ती
परमाणु हमले के बाद क्या वाकई सिर्फ कॉकरोच बचेंगे? जानिए सच्चाई!
पाकिस्तान और भारत... किसके पास हैं कितने परमाणु बम?
पाकिस्तान या भारत... किसके पास हैं ज्यादा फाइटर प्लेन?