1 Mar 2025
अगर आप नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए बढ़िया मौका है.
केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) प्रगति विहार, नई दिल्ली ने 2025 के लिए टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है.
अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको ऑफिशियल वेबसाइट pragativihar.kvs.ac.in पर जाकर आवेदन करना होगा.
यह भर्ती इंटरव्यू के आधार पर होगी. इंटरव्यू 6 मार्च 2025 को सुबह 9 बजे से शुरू होंगे. इंटरव्यू से पहले आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा. रजिस्ट्रेशन 6 मार्च को ही सुबह 8 बजे से 12 बजे तक होंगे.
इंटरव्यू के दौरान आपको आवेदन पत्र, सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स की ओरिजिनल कॉपी और 2 रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो लेकर जाना होगा.
अगर आप पीजीटी के लिए अप्लाई करते हैं तो आपके पास न्यूनतम 50% अंकों के साथ संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
वहीं, टीजीटी के लिए आपके पास न्यूनतम 50% अंकों के साथ बैचलर डिग्री, बीएड की डिग्री होनी चाहिए.
इस पोस्ट के लिए अप्लाई करने वालों की उम्र 18 साल से लेकर 65 साल के बीच होनी चाहिए. आपको बता दें कि यह भर्ती कॉन्ट्रैक्ट के बेसिस पर की जाएगी.