22 April 2025
सोने की कीमतों (Gold Rate) ने मंगलवार को इतिहास रचते हुए 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम का आंकड़ा पार कर लिया.
घरेलू मार्केट में जीएसटी और मेकिंग चार्ज के साथ 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का रेट 1 लाख रुपये को पार कर गया.
भारत में सोने की महंगाई को देखते हुए आइए जानते हैं कि वौ कौन-से देश हैं, जहां सोना भारत और दुबई से सस्ता है.
भारत में 24 कैरट के एक ग्राम सोने की कीमत 10 हजार रुपये है. वहीं, दुबई में 24 कैरट एक ग्राम सोने की कीमत 412.35 दिरहम यानी कि 9 हजार 551 रुपये है.
इंडोनेशिया में 24 कैरट एक ग्राम सोने की कीमत 9,523.49 रुपये है. यानी कि इंडोनेशिया में सोना भारत से 5 हजार कुछ रुपये सस्ता है. .
कंबोडिया देश में 24 कैरट के एक ग्राम सोने की कीमत Cambodian riel में 4,50,104.74 है, जो कि भारतीय रुपये में 9 हजार 541 रुपये है. यानी कि भारत से ढेड़ हजार रुपये सस्ता.
इसके अलावा मलावी (Malawi) में 24 कैरट एक ग्राम सोने की कीमत 194774.73 Malawian Kwacha है. भारतीय रुपये में इतनी कीमत 9 हजार 548 रुपये है. यहां भी सोना भारत और दुबई से सस्ता है.
दुबई (UAE) में भी सोना भारत से सस्ता है. यहां 24 कैरट सोने की कीमत 412.35 दिरहम है यानी कि 9 हजार 551 रुपये. दुबई में सोना भारत से सस्ता है.
वहीं, होंगकोंग में 24 कैरट के एक ग्राम सोने की कीमत, 871.08 Hong Kong Dollar है. भारतीय रुपये में यह कीमत 9 हजार 553 रुपये है. यहां भी सोना भारत से सस्ता है लेकिन दुबई से महंगा है.
सोने की यह कीमते 22 अप्रैल 2025 के दिन की हैं. यह डेटा Live Price Of Gold से लिया गया है.